India-china Meet : भारत-चीन के बीच आज 10वें दौरे की वार्ता,इस मुद्दे पर होगी चर्चा | वनइंडिया हिंदी

2021-02-20 294

Today is the 10th visit of the Corps Commander Level between India and China, let us tell you that this meeting is to be held today between India and China after the withdrawal of troops from the northern and southern sides of Pangong Lake. In this meeting, the issue of removing troops from the hot springs, Gogra and Depsang areas of eastern Ladakh will also be discussed. This meeting will begin at 10 am at the Moldo border point on the LAC towards China.

भारत और चीन के बीच आज कोर कमांडर लेवल की 10वें दौरे की वार्ता है, आपको बता दें कि पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी किनारों से सैनिकों की वापसी के बाद भारत और चीन के बीच आज ये बैठक होनी है। इस बैठक में अब पूर्वी लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और देपसांग क्षेत्रों से भी सैनिकों को हटाने के मुद्दे पर चर्चा होगी. ये बैठक एलएसी पर चीन की तरफ मोल्दो सीमा बिंदु पर सुबह 10 बजे शुरू होगी.

#IndiaChina #LAC #Ladakh

Videos similaires